डोईवाला- बालविकास परियोजना विभाग लच्छीवाला द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी सहायिकाएं व कार्यकत्रियों ने भाग लिया।
गौरतलब है कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर तैनात कार्यकत्रियों को विभाग द्वारा मोबाइल फोन उपलब्ध कराए गए हैं, ओर इस मोबाइल पर ही सभी केंद्र बाल विकास से सम्बंधित आंकड़े एकत्रित करेगा। इसके साथ ही आंगनवाड़ी द्वारा सर्वे, टीएचआर, टीकाकरण आदि कार्य भी इसी मोबाइल फोन के जरिये किये जाने हैं। इसी कार्य को शत प्रतिशत करने के लिए लच्छीवाला के दूधली फील्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन प्रेमनगर में ट्रेनर व सुपरवाइजर उमा बिजल्वाण, व कोमल द्वारा 25 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। ताकि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर मोबाइल के द्वारा सही कार्य किया जा सके।
बालविकास परियोजना अधिकारी लच्छीवाला अंजू डबराल ने बताया कि सभी सूपर वाइजर द्वारा सभी फील्ड केंद्रों पर यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ओर इस प्रशिक्षण के बाद कार्य मे तेजी आयेगी।
इस मौके पर आंगनवाड़ी सहायिका शमा परवीन, परमजीत कौर, हरविंदर कोर माया देवी, आकांक्षा, रश्मि, किरण, कोमल, वंदना, संतोषी, जसविंदर कौर आदि कार्यकत्री व सहायिकाएं मौजूद रहीं।
मोबाईल फोन पर कार्य करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्त्तियो को किया जा रहा प्रशिक्षित