400 ग्राम अवैध चरस सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

जनपद देहरादून में नशे के विरुद्ध *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला राकेेेश गुुुसाई  के नेतृतव में गठित टीम द्वारा लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे डोईवाला में दो अभियुक्तों को आज 200-200 ग्राम कुल 400 ग्राम अवैध चरस* सहित गिरफ्तार किया गया है, ।


निरीक्षक राकेश गुसाई ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध 8/20 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये । अभियुक्तों को कल समय से माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जाएगा


*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पते*:-
1-कंवरपाल पुत्र श्री हरकेश निवासी ग्राम रसूलपुर टोंगिया पोस्ट बंदर जूट थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार उम्र 46 वर्ष 


2- विक्रम पुत्र गजब सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर टोंगिया पोस्ट बंदरजूट थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
 
*अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास* की जानकारी की जा रही है।


*बरामदगी*:-
200-200 ग्राम कुल 400 ग्राम अवैध चरस


*अनुमानित कीमत*:-
बरामदा चरस की कीमत ₹40000


*पुलिस टीम*:-
1-श्री राकेश देवली पुलिस उपाधीक्षक डोईवाला 
2-श्री राकेश कुमार गुसाईं प्रभारी निरीक्षक डोईवाला 
3-वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत
4-उप0निरी0 दिनेश सती
5-कांस्टेबल देवेंद्र नेगी
6-कांस्टेबल दिनेश सिंह 
7-कांस्टेबल विजय कुमार